कब आएगा कॉमन KYC?
Zee Business Video Team | Updated: January 6, 2022 18:52 pm
KYC यानी नो योर कस्टमर... ये एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके जरिए बैंक या संस्थान किसी व्यक्ति की पहचान और पते की पुष्टि करता है. ज्यादातर ऑनलाइन सेवाओं के लिए सरकार ने KYC को जरूरी कर दिया है. अगर आपको बैंक अकाउंट खुलवाना हो, चाहें मोबाइल कनेक्शन लेना हो, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड या फिर डिपॉजिटरीज, हर जगह आपको KYC की प्रक्रिया से गुजरना ही होगा.